मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, गृह मंत्री अमित शाह से की बात

119
खबर शेयर करें -

 

देहरादून (dehradun) : प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर दी। उनकी इस रिपोर्ट से भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब वह सरकार के कामकाज को स्वतंत्र तरीके से निपटा सकेंगे। सीएम रावत 22 मार्च से संक्रमित थे।

रिपोर्ट आने के तत्पश्चात मुख्यमंत्री रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर प्रदेश में धधक रहे जंगलों के बारे में चर्चा की। साथ ही इन पर काबू पाने के लिए दो हेलीकॉप्टर मांगे। मुख्यमंत्री की डिमांड को तत्काल पूरा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो हेलीकॉप्टर दे दिए हैं। एक हेलीकॉप्टर कुमाऊं और दूसरा गढ़वाल के जंगलों में लगी आग पर काबू पाएगा। इसके अलावा गृह मंत्री ने एनडीआरएफ की टीम भी देने का आश्वासन दिया है। ताकि बचाव कार्य तेजी से चलाए जा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ......तो नौकर ने इस बात से नाराज होकर रेता था मासूम का गला, पुलिस ने दबोचा