कोहरा बना जानलेवा, डीसीएम-बस की भिड़ंत में 10 की मौत 20 घायल

183
खबर शेयर करें -

 

मुरादाबाद। घना कोहरा शनिवार की सुबह दुख भरी खबर लेकर आया। आगरा हाईवे पर बिलारी से मुरादाबाद आ रही एक मिनी बस डीसीएम से जा टकराई, इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें कई लोगों की हालत काफी गंभीर है। जिलाधिकारी एसएसपी समेत कई अफसर मौके पर मौजूद हैं।
सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे एक निजी मिनी बस बिलारी से मुरादाबाद के लिए आ रही थी, घने कोहरे की वजह से बस चालक को सामने से आती डीसीएम का अंदाजा नहीं हुआ और दोनों वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। धमाके के साथ हुई तेज आवाज से जहां आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई वहीं टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।इनमें 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, कईयों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी राकेश सिंह और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जैसे ही घटना की सूचना मिली घटनास्थल की ओर रवाना हो गए उन्होंने मौके पर ही बचाव कार्य शुरू कराया और जिला अस्पताल जाकर घायलों के उपचार की व्यवस्था को परखा। डीएम ने घायलों के परिजनों से बातचीत कर अच्छी उपचार का भरोसा दिलाया साथी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए इसमें अगर प्रशासनिक मदद की आवश्यकता पड़ती है तो तत्काल अवगत कराया जाए जाए इधर मरने वालों की शिनाख्त के लिए मोर्चरी पर भारी भीड़ जुटी हुई है इस दर्दनाक हादसे ने जिले को हिला कर रख दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और प्रशासनिक अफसरों को पूरी सक्रियता के साथ पीड़ितों की मदद करने को कहा है।