बाबा नीम करौली महाराज पर बनने जा रही है फ़िल्म, मुंबई के इस प्रोडक्शन हाउस ने शुरू की तैयारियां

212
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। आपको जानकर अपार हर्ष होगा कि बाबा नीम करौली महारज पर भी जल्द एक फ़िल्म आने जा रही है। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रोडक्शन हाउस अनीशा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले इसका निर्माण होगा। जानेमाने फ़िल्म डायरेक्टर शरद सिंह ठाकुर ( मुम्बई) श्रीमती कनक चंद ( अध्यक्ष श्री आनंद आश्रम – वृद्धाश्रम) के सहयोग से इसे बनाने जा रहे हैं । इसकी घोषणा श्री शरद सिंह ठाकुर और श्रीमती कनक चंद ने बाबा नीम करौली महाराज जी के फ़ोटो फ्रेम के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर श्री आनंद आश्रम वृद्धआश्रम के उमंग 2021 कार्यक्रम में की है। बाबा नीम करौली महाराज को हनुमान बाबा का स्वरूप माना जाता है। जिनके भक्त देश ही नहीं विदेशों में कोने-कोने में हैं।

मुख्यमंत्री से मांगी फ़िल्म निर्माण की अनुमति

कनक चन्द ने बताया की फ़िल्म के निर्माण हेतु अनुमति लेने और सूचना देने हेतु उन्होंने अनिशा फ़िल्म इंटरनेशनल से श्री शरद सिंह ठाकुर द्वारा लिखित पत्र कल माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को दिया। जिस पर उत्तराखंड सरकार से सहयोग हेतु निवेदन किया गया है। श्रीमती कनक चंद ने कहा कि यह उनके लिए अति हर्ष और गर्व का विषय है कि वह इतने बड़े और महान कार्य का एक हिस्सा बनी। यह पत्र श्रीमती कनक चन्द ने अपने सहयोगी भावना बिष्ट व श्रीमती बेला तोलिया जी अध्यक्ष जिला पंचायत नैनीताल, पार्षद श्री प्रमोद तोलिया जी के साथ सर्किट हाउस काठगोदाम, हल्द्वानी में मुख्यमंत्री जी को दिया। मुख्यमंत्री जी की अनुमति एवं सहयोग इस फ़िल्म के साथ है।

यह भी पढ़ें 👉  मदरसे के दो शिक्षकों और प्रबंधक पर सामूहिक दुराचार का आरोप, मुकदमा

फ़िल्म में होंगे बाबा नीम करौली बाबा के रहस्यमयी जीवन के दर्शन

कनक चन्द ने बताया कि मेरे और श्री शरद सिंह ठाकुर जी के मध्य वृद्धआश्रम पर डॉक्यूमेंट्री बनने हेतु हुई चल रही चर्चा के बीच मे ही बाबा नीम करौली महाराज जी की प्रेरणा से ही फ़िल्म बनाने का निश्चय हुआ। हम दोनों और बाबा जी के सभी श्रद्धालु , भक्तजन चाहते है कि इस फ़िल्म के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व मे बाबा जी की भक्ति, शक्ति, कृपा, आध्यात्मिक चमत्कार, उनके रहस्यमयी व्यवहार , विचार, उनकी दया, उनके आदेश, उनकी लीलाए व उनके भक्तों के उनके साथ हुए अनुभवों को पूरे विश्व में पहुचाया जाए।

बाबा के भक्तों से मिली टीम

जिसके लिए टीम ने कैंचीधाम भवाली, हनुमानगढ़ी नैनीताल के दर्शन किये व श्री विनोद जी, सिद्धि मायी के बेटे श्री दिनेश शाह जीऔर उनकी बेटी श्रीमती गीता शाह जी से मुलाकात की।और भक्ति माई (मोनी माई) जी के बेटे श्री गजेंद्र सिंह बिष्ट जी (भक्ति धाम नौकुचियाताल ) से भी कनक चंद की वार्ता हुई है। जो कि अत्यंत प्रसन्न हुए हैं। गुरुकृपा से जीवित कनक चंद ने फ़िल्म यूनिट को श्री आनन्द आश्रम वृद्धआश्रम में भी आमंत्रित किया जो कि बाबा नीम करौली महाराज जी की प्रेरणा से ही गरीब वृद्धों हेतु हल्द्वानी में संचालित हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जेल का ‌होगा विस्तार, इन सुविधाओं के मद्देनजर तलाशी जाएगी भूमि

उत्तराखंड समेत इन आठ शहरों में होगी फ़िल्म की शूटिंग

फ़िल्म बनाने के लिए फ़िल्म डायरेक्टर श्री शरद सिंह ठाकुर जी, सहयोगी श्रीमती कनक चन्द जी और राइटर श्रीमती कविता रायजादा जी ने बाबा नीम करौली महाराज के बेटे पुज्यनीय धर्मनारायण जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद और सहमति भी प्राप्त कर ली है। फ़िल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और कास्टिंग चल रही है। जल्द ही इस फ़िल्म की शूटिंग वृन्दावन, कैंचीधाम, हल्द्वानी, लखनऊ, हरिद्वार, आगरा, इलाहबाद, ऋषिकेश में प्रारम्भ होगी।

बाबा पर फ़िल्म बनाने पर मुख्यमंत्री ने दी कनक चंद को शुभकामनाएं

फ़िल्म बनाने एवं उसकी सफलता के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, वरिष्ठ सचिव के० के० मदान जी, सचिव कपिल चौहान जी, नेता प्रतिपक्ष डॉ० इंदिरा हृदयेश जी, बाबा नीम करौली महाराज जी के परम भक्त डॉ० एन० सी० मुनगली जी, श्री आनंद आश्रम के संस्थापक श्री टी० एस० रावत जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप बिष्ट जी, मेयर हल्द्वानी श्री जोगेंद्र सिंह रौतेला जी, पार्षद श्री प्रमोद तोलिया जी, संरक्षक व्यापार मंडल बाबू लाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष श्री नवीन वर्मा जी, उपनिदेशक सूचना विभाग श्री योगेश मिश्रा जी, वृद्धआश्रम सचिव मनीष चंद जी,आश्रम अधिवक्ता श्री सौरभ पांडे जी, अधिवक्ता श्री गौरव पांडेय जी, अधिवक्ता श्री रमेश पांडेय जी, चिकित्सा सलाहकार डॉ० आर० जी० नौटियाल जी और , राष्ट्रीय अध्यक्ष ABBNSS एवम BHRMश्री प्रदीप पाटिल जी एवम श्री समस्त आश्रम की टीम, श्री सुमित हृदयेश जी पूर्व मंडी अध्यक्ष, राज्य उपाध्यक्ष ह्यूमन राइट्स सुश्री नीरज चिलकोटी जी, श्री अनीश अग्रवाल जी, bjmtu राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितेश पाल जी , श्रीमती कविता गंगोला जी, श्री आलोक शाह जी, श्री नितिन शर्मा जी , मास्टर आदित्य चंद आदि सभी ने अपनी शुभकामनाए प्रेषित की।