IDBI के नाम पर आपके पास भी आ रहे ऐसे फोन तो हो जाएं सतर्क, बैंक ने किया अलर्ट

192
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया यानी आईडीबीआई के नाम पर लोगों को नौकरी की पेशकश कर ठगा जा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद बैंक ने ट्वीट कर लोगों को आगाह किया है।

कुछ दिनों पहले ऐसे मामले सामने आए थे कि आईडीबीआई के कुछ ग्राहकों को अनजान लोगों ने फोन करके खुद और खुद को बैंक से जुड़ी एजेंसी का कर्मचारी बताया था और बातचीत के दौरान ग्राहकों को फर्जी नौकरी का भी ऑफर दिया था। जानकारी मिलते ही बैंक ने ट्वीट कर खंडन कर दिया और फर्जी लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

बैंक ने कहा है कि उसे जानकारी मिली है कि धोखाधड़ी से जुड़े लोग या नियुक्ति करने वाली एजेंसियां आईडीबीआई के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर नौकरी की पेशकश कर रही हैं। इसलिए ये बताना जरूरी है कि बैंक ने नियुक्ति या लोगों से पैसा लेने को लेकर किसी भी एजेंसी की सेवा नहीं ली है।

बैंक ने आगे कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे धोखाधड़ी करने वाले लोगों से सावधान रहें। बैंक के अनुसार नियुक्ति की अधिसूचना हमेशा उसकी वेबसाइट www.idbibank.in पर दी जाती है। आईडीबीआई एलआईसी के नियंत्रण वाला बैंक है।