हल्द्वानी : महिला के रंग लगाने पर विवाद, विधायक आवास के पास चली गोली

361
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। होली के त्यौहार पर जहां खुशियों के रंग बिखरे वही तो खाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जज फार्म में एक महिला को रंग लगाने को लेकर विवाद इतना गहरा गया की फायरिंग हो गई फायरिंग विधायक के आवास के निकट हुई सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया पुलिस ने फायरिंग करने वाले का लाइसेंस जप्त कर जांच शुरू कर दी है पुलिस अधिकारी को कहना है कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा

मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले जज फार्म क्षेत्र में रंग खेलने के दौरान एक महिला को रंग लगाने पर विवाद इतना गहरा गया कि फायरिंग कर हो गई। पड़ोस में ही भीमताल विधायक राम सिंह खेड़ा का आवास भी है। जब यह बात पुलिस को पता लगी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल एक्शन में आकर मामले की जांच शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले आरोपी का लाइसेंस जब्त कर लिया गया है। एसपी सिटी का कहना है कि जांच की जा रही है। दोषी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।