होली के बाद सख्ती, उत्तराखंड आने वालों पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री ने यह दिए निर्देश

173
खबर शेयर करें -

 

देहरादून। होली गुजरने के साथी आप शासन कोरोना संक्रमण को लेकर सख्त हो गया मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके साफ निर्देश दिए अधिक कोरोना संक्रमण वाले राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। बॉर्डर पर सतर्कता के साथ ही राज्य में जांच बढ़ाई जाए।आरटी पीसीआर टेस्ट बढ़ाएं, कोरोना संक्रमण रोकने के दौरान किसी के साथ ऐसा व्यवहार ना हो जो खराब लगे। शालीनता और अनुशासन का परिचय देते हुए अधिकारी संक्रमण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने और वंचित लोगों को चिन्हित कर टीकाकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा जो लोग टीकाकरण से घबरा रहे हैं उनको उसकी सुविधा और लाभ के बारे में बताते हुए मोटिवेट करें। कुम्भ आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं होनी चाहिए, बहुत ही शालीनता बरतते हुए उनकी कोरोना जांच की निवेटिव रिपोर्ट देखें। संदिग्ध दिखने पर जांच करें। उचित सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र का महापर्व- हल्द्वानी में दूल्हे के साथ पहुंची दुल्हन ने डाला वोट