spot_img

ट्रक की टक्कर से चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही की मौत

Badaoon. बेकाबू ट्रक की टक्कर से चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। सिपाही शाहजहांपुर जिले के कलान थाने में तैनात था। उसावां थाना पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही मृतक सिपाही के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

सड़क दुर्घटना में घायल चीता का सिपाही।

हादसा उसावां थाना क्षेत्र में काली मंदिर के पास शनिवार रात करीब 11:30 बजे हुआ। मथुरा जिले के थाना रिफाइनरी के गांव बरारी निवासी दीपक 35 साल पुत्र दिवारी लाल शाहजहांपुर जिले के थाना कलान में तैनात था।
देर रात रात्रि गश्त पर सिपाही की चीता मोबाइल पर तैनाती थी। गश्त करने के दौरान सिपाही को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर उसावां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई । पुलिस ने घायल सिपाही को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है । इधर सदर कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!