हल्द्वानी में जुआ खेलते 16 जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपये की नगदी जब्त

100
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में दीपावली पर्व नजदीक आते ही जुए की चौपालें जमने लगी हैं। इसके खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत मुखानी और बनभूलपुरा थाना पुलिस ने  जुआ खेल रहे 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये की नगदी तथा ताश की गड्डी बरामद की गई है। सभी आरोपियों को जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लामाचौड़ चौकी पुलिस और एसओजी टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान कमलुवागांजा के पास एक दुकान की छत में जुआ खेलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। वहां से 1,02,000 रुपये की नगदी और ताश की गड्डी बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में डिगर सिंह, गोपाल तिवारी, योगेश जोशी, श्रीकान्त यादव, हीरा सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह और संजय सिंह मेहरा शामिल हैं।

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने भी लाइन नंबर एक से संजय कश्यप, विपुल गुप्ता, भरत, शुभम, विनोद और रोहित को 10,140 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। मौके पर पहुंचे सीओ नितिन लोहनी ने सभी से पूछताछ की।