कोर्ट ने किया डंडा तो परिवहन निगम के खाते में पहुंच गए 23 करोड़, आज से रोडवेज कर्मियों को मिलेगा वेतन

549
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । पांच माह से वेतन का इंतजार कर रहे उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारियों राहत मिलती दिख रही है। हाई कोर्ट की सख्ती के बाद शासन की ओर से जारी 23 करोड़ रुपये निगम के खाते में पहुंच चुकी हैं। अब इस रकम से बुधवार से कर्मचारियों को वेतन बंटना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : रोडवेज कर्मचारियों को वेतन न देने पर घिरी सरकार, High Court ने फटकारा, MD को किया तलब

यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट के ने फिर बढ़ाई सरकार की परेशानी, रोडवेज कर्मियों के वेतन मामले में जानिए क्या कहा कोर्ट ने

यह भी पढ़ें 👉  गंगा में नहाते समय बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

निगम के एमडी अभिषेक रोहिला ने बताया कि 23 करोड़ रुपये निगम के खाते में आ चुके हैं। बुधवार को फरवरी माह का वेतन जारी कर दिया जाएगा। अब निगमकर्मियों का मार्च, अप्रैल, मई और जून माह का वेतन लंबित रह गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह सरकार ने निगम को 20 करोड़ रुपये जारी किए थे, जिससे जनवरी माह का वेतन बांटा गया था।

वहीं, निगम को 23 करोड़ और जारी करने के सरकार के फैसले का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम डंगवाल ने बजट के लिए सरकार का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।