नैनीताल के शेरवुड काॅलेज के 6 छात्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, चंपावत के एसपी ने पहुंचाया अस्प्ताल

389
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में नैनीताल के शेरवुड कॉलेज के छह छात्र घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हादसे में जख्मी सभी छात्र दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं और नैनीताल से अपने घर दिल्ली जा रहे थे। इसी बीच बाजपुर में सड़क हादसा हो गया। जिस समय ये हादसा हुआ, तभी वहां से चंपावत एसपी देवेंद्र पिंचा गुजर रहे थे। उन्होंने खुद घायलों को बाजपुर के सीएचसी में भर्ती कराया। घायल छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए बाजपुर सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर काशीपुर भेज दिया है। सभी को काशीपुर के सोहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है7

यह भी पढ़ें 👉  शेयर मार्केट में कमाई का दिया झांसा और बैंक खाते से उड़ा ली लाखों की नगदी

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा को लेकर एसओजी जारी, 50 जगह होगी तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।