न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।
उत्तराखंड परिवहन निगम के मंडलीय महाप्रबंधक संचालन काठगोदाम के कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक द्वितीय कुंदन मेहता और सुनील बिष्ट और चौकीदार जगत सिंह, सोबननाथ का स्थान्तरण का तबादला काशीपुर डिपो में कर दिया है। आदेश की जानकारी होते ही कर्मचारियों का पारा चढ़ गया। इन लोगों ने दफ्तर में जमकर हंगामा किया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार बीते दिन ये कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित थे जिसकी सूचना देहरादून को दी गई थी, इस पर कार्यवाही करते हुऐ मुख्यालय ने चारों कर्मचारी के तबादले आदेश जारी कर दिये। तबादले आदेश के आते ही मंडलीय महाप्रबंधक संचालन में तैनात कर्मचारियो ने कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। इधर कर्मचारियों ने संगठनों से हस्तक्षेप की मांग की है। संगठनों के नेता भी रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











