काशीपुर लाई जा रही थी नशे की खेप, यह था बड़ा मिशन… फिर हुआ यह

282
खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा, काशीपुर । क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आईटीआई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है आईटीआई थाना पुलिस ने ठाकुरद्वारा के दो युवकों को नशे के इंजक्शनों की खेत के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि युवा पीढ़ी में लगातार बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने तथा नशे के सौदागरों पर कड़ी लगाम लगाने हेतु डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन तथा सीओ काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में थाना आईटीआई पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बरखेड़ी पंचायत घर के पास मोटरसाइकिल संख्या यूपी 21-बीयू 1577 को रोककर चेक किया तो उस पर सवार सवार दो युवकों मोहम्मद शानू (40 वर्ष) पुत्र लाल मौहम्मद निवासी वार्ड नंबर 21, नई बस्ती ठाकुरद्वारा, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद तथा वसीम (23 वर्ष) पुत्र शकील निवासी वार्ड नंबर 22, नल्ला कालोनी, नई बस्ती, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद के कब्जे से 141 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। जिसके संबंध में दोनों व्यक्तियों के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैदियों ने महिला को पिलाई नशीली को‌ल्ड्रिंक, फिर पुलिस वैन में बनाया हवस का शिकार