उत्तराखंड में हादसा- ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, दो युवकों की मौत

19
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कोहरे के चलते एक कार रूड़की के मंगलौर-हरिद्वार बाईपास पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेरठ रेफर किया गया है।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह एक कार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी। जैसे ही कार मंगलौर-हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल चालक को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के सामान और मोबाइल से उनके परिजनों और दोस्तों से संपर्क कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की।

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान विकास कुमार (24) पुत्र चंद्ररु पासवान और प्रिंस कुमार (22) पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी थे। घायल चालक का नाम सागर है, जो दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार युवक दिल्ली से सवार हुए थे, जबकि दो युवक मेरठ में उतर गए थे और बाकी दोनों को चालक हरिद्वार लेकर जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है।