
ग्वालियर। एयरबेस पर टेक ऑफ करते समय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया। रनवे पर विमान में आग लग गई। इससे पायलट आशीष गुप्ता की मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर शैलेन्द्र पांडेय प्रयागराज ने बताया कि महाराजपुरा एयरबेस पर सुबह वायुसेना का एक लडाकू विमान मिग 21 बाइजन टेक ऑफ कर रहा था। रन वे पर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान में आग लग गयी। हादसे में पायलट ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता (42) का निधन हो गया। हादसे की जांच के आदेश तत्काल दे दिए गए हैं।
Be the first to comment