अल्मोड़ा बस हादसा- एक और घायल की हुई मौत, मृतकों की संख्या 38 पहुंची

19
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मरचूला में 4 नवंबर को हुए दर्दनाक बस हादसे में एक और युवक की मौत हो गई। इस घटना में मरने वालों की संख्या अब 38 तक पहुँच गई है। मृतक युवक का नाम तुषार है, जो ग्राम बारात मला का निवासी था। वह हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ था और मंगलवार को इलाज के दौरान उसने अंतिम सांस ली।

इससे पहले, सोमवार को भी इस हादसे के एक अन्य घायल ने दम तोड़ दिया था। वह युवक राहुल बडोला था, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था और एम्स के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती था। राहुल को आंतरिक चोटें आई थीं, जिसके कारण उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 5 बजे राहुल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

राहुल और अन्य गंभीर घायलों को हादसे के तुरंत बाद एयरलिफ्ट कर एम्स भेजा गया था। शुरुआत में तीन गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट किया गया था, जबकि बाद में बाकी को सड़क मार्ग से एम्स भेजा गया।

स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि राहुल का पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे में अन्य घायल व्यक्तियों का इलाज अभी भी जारी है, और पुलिस प्रशासन इस घटना की गहन जांच कर रहा है।