गजब है… पेटीज के लिए भिड़ गए पर्यटक और आधा दर्जन दुकानदार, जमकर हुई हाथापायी, फिर हुअा यह

308
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। पहाड़ों की रानी के शहर मसूरी के कुलड़ी पुलिस चौकी के समीप पर्यटक और स्थानीय दुकानदारों के बीच हुई हाथापायी हो गई। बताया जा रहा है कि एक पर्यटक और दुकानदार के बीच पेटीज के रेट को लेकर कहासुनी हो गई थी।

घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। मसूरी के कुलड़ी पुलिस चौकी के समीप एक पर्यटक एक दुकान में पेटीज लेने पहुंचा था। वहां इसके रेट को लेकर पर्यटक की दुकानदार से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापायी में बदल गई। इस विवाद में बाद में आसपास के करीब आधा दर्जन दुकानदार भी शामिल हो गए और साथ मिलकर पर्यटक पर टूट पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच हो रही हाथापाई को समाप्त करवाया। वहीं हाथापायी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम को अधिकारी रहें सजग, सूचना पर हो त्वरित कार्रवाईः आयुक्त

देर शाम को ही पर्यटक के साथ मारपीट करने वाले दुकानदारों को कोतवाली लाया गया, जहां दुकानदारों के चालान किए गए। वहीं पर्यटक झगड़े के बाद पुलिस के पास नहीं आया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बच्ची को उठाकर जंगल में ले गए युवक, एक ने किया दुष्कर्म, दूसरा करता रहा निगरानी