ट्रक में घुसी एम्बुलेंस, मरीज समेत पूरे परिवार की मौत, इसलिए हुआ बड़ा हादसा

995
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली :  बरेली के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में सुबह सुबह हुए बड़े हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवे पर शंखा नदी के पुल पर एम्बुलेंस चालक को झपकी आ गई। इससे एम्बुलेंस डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंच गई। सामने से आ रहे कैंटर में जा घुसी। इससे एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

पीलीभीत के पहाड़गंज निवासी मो. जफर, आरिफ, समीरन वेगम, सगीर वानो व सगीर वानो की बुआ एम्बुलेंस में सवार थीं। जबकि, एंबुलेंस को भोजीपुरा के रामपुरा निवासी मेहंदी हसन चला रहा था। सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन अन्य पुरुष भी शामिल हैं। भोजीपुरा स्थित राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में इनका मरीज भर्ती था। एक दिन पहले परिवार के लोग बरेली से दिल्ली एम्बुलेंस से एम्स में मरीज की जांचें कराने गए थे। सोमवार की रात वहां से राममूर्ति के लिए चले। मंगलवार की सुबह हादसे का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- स्कूटी से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत

पुलिस आधार कार्ड के हिसाब से मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हादसे में दो महिला समिति 7 लोगों की मौत हुई है।