बाइक सवार के लिए काल बना अज्ञात वाहन, साथी की हालत गंभीर

67
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। रामनगर के शिवलालपुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामनगर कोतवाली के एसएसआई मो. युनूस खान ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे बसई, पीरुमदारा निवासी विनोद मेहरा (30 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह मेहरा अपने अल्मोड़ा निवासी दोस्त कौशिक के साथ बाइक से रामनगर की ओर आ रहे थे। शिवलालपुर चुंगी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

हादसे में गंभीर घायल दोनों युवकों को रामनगर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को काशीपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसएसआई खान ने बताया काशीपुर अस्पताल में इलाज के दौरान विनोद मेहरा की मौत हो गई। कौशिक की हालत गंभीर बनी हुई है।