हाईवे पर अचानक आ गया जानवर एंटी करप्शन कोर्ट बरेली के जज व उनकी पत्नी घायल

165
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

एंटी करप्शन कोर्ट बरेली के एडीजे पीसी दो मोहम्मद अहमद की कार शाहजहांपुर जिले में हादसे का शिकार हो गई। वे फैजाबाद से अपने घर से लौट रहे थे। इसी दौरान मीरानपुर कटरा के पास उनकी कार के सामने एक जानवर आ गया। उसको बचाने के प्रयास में कार खाई में जा गिरी। उन्हें तुरंत ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत ठीक है।

फैजाबाद जिले के मूल निवासी एडीजे मोहम्मद अहमद परिवार के साथ घर से सोमवार रात कार से बरेली आ रहे थे। अर्दली इलियास के मुताबिक कार में जज के अलावा उनकी पत्नी रजिया और चार बेटे सवार थे। अर्दली जान कार चला रहा था। रात करीब 11 बजे कटरा क्षेत्र में किसी जानवर के अचानक हाईवे पर आने से उसे बचाने के प्रयास में कार सड़क से नीचे 25 फुट गहरी खाई में गिर गई। इससे जज व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि चारों बच्चों के मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर कटरा थाने की पुलिस पहुंच गई और यहां उन्हें भर्ती कर लिया। कोतवाल गीतेश कपिल ने बताया कि वरिष्ठ डॉक्टरों के मुताबिक अब वे खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अपहरण के बाद युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार