उत्तराखंड में एक और हादसा- स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत

22
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुवार की देर रात रुड़की के चंद्रपुरी में शादी में शामिल होने आ रही एक स्कॉर्पियो कार मंगलौर के पास हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई, जिससे उसमें सवार चार युवकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मेरठ के गांव अख्तियारपुर से बरात लेकर आए आठ युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर रुड़की की एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही कार मंगलौर क्षेत्र में पहुंची, चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची मंगलौर पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

मंगलौर कोतवाली के प्रभारी शांति कुमार गंगवार के अनुसार, दुर्घटना में तीन युवकों—वंश (25), सोनू (26) और सुजल (24)—की मौके पर ही मौत हो गई। कार का चालक चिराग़ (25) भी गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मृत घोषित किया गया। जबकि कांशी, तुषार और दो अन्य गंभीर घायल हुए हैं।

घटना के बाद, सिविल अस्पताल में बड़ी संख्या में बरात के लोग पहुंचे और अस्पताल में कोहराम मच गया। इस हादसे ने शादी समारोह में गहरा शोक और तनाव ला दिया, और परिवार में ग़म का माहौल बन गया।