कल फिर उत्तराखंड आ रहे अरविंद केजरीवाल, फिर कुछ नया एलान कर पैदा करेंगे सियासी गर्मी

249
खबर शेयर करें -

देहरादून। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल फिर उत्तराखंड आ रहे हैं। लगभग एक माह के बाद राज्य में यह उनका दूसरा सियासी दौरा होगा। वह नौ अगस्त को देहरादून पहुंच कर रोड शो के जरिए जनता से संवाद करेंगे और चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इस दौरान वह एक बार फिर कुछ नया एलान कर सियासी गर्मी बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव ड्यूटी के लिए रामगढ़ से हल्द्वानी आ रहे थे चिकित्साधिकारी कि अचानक हो गया इतना बड़ा हादसा और चली गई जान...

इससे पहले, अरविंद केजरीवाल 11 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में चार बातों का एलान किया था, जिसमें राज्य के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को फ्री बिजली, पुराने बिल माफ और 24 घंटे बिजली की गारंटी दी थी। उनके इस एलान के बाद मुफ्त बिजली को लेकर उत्तराखंड का सियासी माहौल गरमा गया था।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

यह भी पढ़ें 👉  किसान आंदोलन का ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव, उत्तराखंड से इतनी ट्रेनें की गई रद्द

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।