कोरोना को लेकर बरेली के व्यापारियों का बड़ा फैसला, संडे कर्फ्यू के अलावा सप्ताह में दो दिन बंद रखेंगे दुकानें

165
खबर शेयर करें -

बरेली। कोरोना महामारी को लेकर बरेली के व्यापारी नेताओं ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर बुधवार और गुरुवार दो दिन बाज़ार बंद करने का फैसला लिया है।
व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कोरोना की चपेट में आकर कई व्यापारियों की मृत्यु हो चुकी है। साथ ही कई व्यापारियों की तबीयत खराब है। व्यापार मंडल ने तय किया है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए बुधवार और बृहस्पतिवार को बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान किराना सहित अन्य जरूरी सामग्री और आवश्यक सेवाओं को भी 2 दिन के लिए बंद रखने का आग्रह किया गया है। व्यापारी नेताओं का कहना है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए ऐसे प्रयास किए जाने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह भी बुधवार और बृहस्पतिवार को 2 दिन तक बाजार बंद रखा जाएगा। इसके बाद बाजार बंदी के नतीजों को देखते हुए आगे इस तरह बाजार कर्फ्यू रखा जाएगा या नहीं यह तय होगा।