बड़ी खबर::दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में गाजियाबाद स्टेशन पर लगी आग, ये बता रहे कारण

162
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह भीषण हादसा होने से बच गया।
दिल्ली से लखनऊ जाने वाली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में अचानक आग लग गई। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद लोगों ने धुआं उठता देखा तो हड़कम्प मच गया। हालांकि, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से लखनऊ जाने वाली 12००4 दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह तकरीबन 6:1० बजे दिल्ली स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन सुबह 7:45 पर गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची तो अचानक इसके पार्सल बोगी से धुआं निकलता दिखाई दिया।
इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद दमकल वाहनों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है। अधिकारियों के निदेर्श पर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो।