Big News : छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर धमाका, सीआरपीएफ के चार जवान घायल

252
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित रेलवे स्टेशन में शनिवार को धमाका हो गया। इस धमाके में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हुए हैं। धमाका सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन में तब हुआ, जब इग्नाइटर से भरा बक्सा एक बोगी की फर्श पर गिर गया।

रायपुर पुलिस ने बताया कि सुबह सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन झारसुगुड़ा से जम्मूतवी जा रही थी। रायपुर पहुंचने के बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी। इस दौरान तीन कंपनी की शिफ्टिंग हो रही थी। सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और एसडी कॉर्टेज जो ट्यूब लॉन्चिंग में यूज होता है, का एक बॉक्स ट्रेन के बोगी नंबर 9 के पास हाथ से छूट गया, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ और चार जवान घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहतर कल के लिए हमें आज सशक्त इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना होगा : पीएम

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम को अधिकारी रहें सजग, सूचना पर हो त्वरित कार्रवाईः आयुक्त

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।