बड़ी खबर : पीएम मोदी की रैली को देखते हुए यहां-यहां बंद रहेंगे स्कूल, पढ़िये डीएम के आदेश

535
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े उत्तराखंड में अब स्टार बार तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। वह एमवी इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने व्यापक तैयारियां की हैं। बरेली, नैनीताल और कालाढूंगी रोड पर भारी भीड़ को देखते हुए डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। कार्यक्रम के तहत उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्व्याल ने 30 दिसंबर गुरुवार को हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर में निजी व शासकीय स्कूलों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा में नहाते समय बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

जिलाधिकारी ने यह निर्णय रैली में होने वाली भीड़ को देखते हुए लिया है ताकि स्कूली बसों और बच्चों को दिक्कत उठानी ना पड़े। जिलाधिकारी ने जनसभा के लिए उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवागमन करने की अपील की है।