Big News : जम्मू कश्मीर के पुंछ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

304
खबर शेयर करें -

देहरादून। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में अांतकियों से चल रही मुठभेड़ में उत्तराखंड निवासी भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। इनके नाम राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह है। दोनों गुुरुवार शाम गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे अौर इलाज के दौरान आज इनका निधन हो गया।

शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी की उम्र 26 साल थी और वह टिहरी जिले के रहने वाले थे। वहीं, रायफलमैन योगंबर सिंह की उम्र 27 साल थी और वह चमोली जिले के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव ड्यूटी के लिए रामगढ़ से हल्द्वानी आ रहे थे चिकित्साधिकारी कि अचानक हो गया इतना बड़ा हादसा और चली गई जान...

CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- वीर जवानों ने मां भारती की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं इस कष्ट की घड़ी में परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र का महापर्व- हल्द्वानी में दूल्हे के साथ पहुंची दुल्हन ने डाला वोट

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।