बाइक मैकेनिक ही चला रहा था बाइक चोर गिरोह, जंगल मे मिलीं 14 बाइकें

186
खबर शेयर करें -

 

काशीपुर। काशीपुर में एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है पुलिस ने एक मैकेनिक को गिरफ्तार किया तो पता चला वही बाइक चोरी का पूरा गिरोह चला रहा था मैकेनिक से 14 बाई के बरामद भी की गई है यह मैकेनिक चोरी की बाइकों की सूरत बदल कर उनको उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में ले जाकर कटवा देता था।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि रविवार की रात तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, इन लोगों से दो बाइकें चोरी की मिली। इन लोगों ने बताया कि उन्होंने एक गिरोह बना लिया है जो बाइक चोरी करता है। बाइकें काशीपुर, गदरपुर, केलाखेड़ा, सुल्तानपुर पट्टी, आईटीआई थानाक्षेत्र समेत कई क्षेत्रों से चोरी की हैं। चोरी की बाइकें अपने तीन अन्य बाइक मैकेनिक साथियों को देते थे, यह लोग उन बाइकों की सूरत बदल देते थे। उसके बाद इनको अच्छे दाम पर बेच देते थे या फिर ज्यादा खराब होती थी तो रामपुर ले जाकर कटवा देते थे। पुलिस ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर रामपुर जिले के सवार थाना क्षेत्र के गांव सीताराम पुर दविश दी और जहां एक खेत के किनारे झाड़ियों से 12 बाइकें बरामद की गई। रामपुर से ही तीन और लोग पकड़े हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस गिरोह के अन्य साथियों को भी तलाश रही है। पुलिस की इस उपलब्धि पर एसएसपी दलीप कुमार ने इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी