
न्यूज जंक्शन 24, देहरादून ।
द्वाराहाट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रगी हैं। दुष्कर्म के आरोप में फंसे विधायक के खिलाफ देहरादून की एसीजीएम कोर्ट ने भाजपा विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट सीट से विधायक महेश नेगी पर अपने बच्ची का पिता होने का दावा करने वाली महिला के खिलाफ जब विधायक की पत्नी ने देहरादून में ब्लैक मेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया तो महिला भी बच्ची का पिता पर हक मांगने के लिए पुलिस के पास पहुंची।महिला का कहना है कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। दुष्कर्म पीड़िता कोर्ट की शरण में चली गई। कोर्ट ने तत्काल विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हुए जांच करने के निर्देश दिए। पीड़िता ने विधायक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनकी पत्नी रीता नेगी के खिलाफ भी पति का साथ देने और प्रलोभन देकर अपराध को छुपाने का अभियुक्त बनाने के लिए पुलिस में तहरीर दी है।कोर्ट के आदेश की कॉपी नेहरू कॉलोनी थाने के पैरोकार को उपलब्ध कराई गई है। पीड़िता के वकील एसपी सिंह ने मुकदमा दर्ज न किए जाने पर हाई कोर्ट जाने की बात कही है।
Be the first to comment