भाजपा के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी का कोरोना से निधन, पूरा परिवार है संक्रमित

184
खबर शेयर करें -

 

शिमला। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना से निधन हो गया। वह 73 साल की थी। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी संक्रमित हैं और इसी मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। उनके कोरोना संक्रमित बेटे विक्रम ने मुखाग्नि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फोन पर बात कर शांता कुमार का हालचाल लिया और दुख व्यक्त किया।
उन्होंने कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। संतोष शैलजा चार दिन पहले ही टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थीं। उनका पूरा परिवार भी कोरोनावायरस से संक्रमित है और कोविड का इलाज करा रहा है।
शैलजा का राज्य के कांगड़ा जिले के टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। उनके परिवार के चार अन्य सदस्य, उनका निजी सचिव, सुरक्षा अधिकारी और चालक भी संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका और उनके परिवार का हाल-चाल जानने के लिए रविवार को उनसे बात की थी।