केदारनाथ उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी भाजपाः मुख्यमंत्री

28
खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ के पुनर्निर्माण में तेजी आई है, जिससे यह स्थान धार्मिक पर्यटन के रूप में अपनी एक विशेष पहचान बना चुका है।

सीएम धामी ने आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण और लोगों को बांटने की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता समझदार है और वह उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी, जिससे भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का काम करेगी।

इस अवसर पर, धामी ने फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया, इसे किसानों के लिए दिवाली का उपहार बताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों की आर्थिक उन्नति और समृद्धि का आधार बनेगा, और कृषि क्षेत्र के समग्र विकास को गति देगा।