अश्लील वीडियो बनाकर युवती को किया ब्लैकमेल, गिरफ्तार

63
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कोटद्वार में एक युवती ने कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके उसका वीडियो बनाकर उसे अश्लील तरीके से एडिट कर उसके और उसके रिश्तेदारों को भेजा और ब्लैकमेल किया। इस गंभीर मामले को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

एसएसपी ने कोटद्वार के प्रभारी निरीक्षक को टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देश के अनुसार, पुलिस टीम ने अभियुक्त कुनाल गौतम, निवासी खौड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद को दिल्ली फार्म, कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, मुख्य आरक्षी नरेंद्र साइबर सेल, और आरक्षी चंद्रपाल शामिल थे।