spot_img

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश को हुआ कोरोना

एनजे, बरेली। बालीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और बिजली निगम में सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। बुधवार को सर्किट हाउस के पास बिजली निगम के कार्यालय में जांच हुई। मोबाइल मेडिकल यूनिट ने सौ से अधिक कर्मचारियों की जांच की, जिसमें 10 से अधिक संक्रमित मिले है। बिजली निगम का कार्यालय चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

बीते दिनों लखनऊ से जांच करने आई टीम कोरोना पाजिटिव आई थी। इसके बाद बुधवार को बिजली निगम कार्यालय में मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम ने अभिषेक त्यागी के निर्देशन में शिविर लगाया और लोगों की जांच की। सौ से अधिक लोगों की जांच हुई, जिसमें सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी समेत सात लोग पॉजिटिव आए। इसके अलावा कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन पहले ही जांच कराई थी, जिसमें एक एसडीओ समेत कई लोग संक्रमित मिले हैं। बिजली निगम का कार्यालय बंद हो गया है और अब आगामी सोमवार को खुलेगा। नगर निगम से कार्यालय में सेनेटाइजेशन के लिए कहा गया है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!