ऊधमसिंह नगर में दहेज की बलि चढ़ा दी गई बॉक्सिंग की खिलाड़ी, जानिए यह थी कहानी

159
खबर शेयर करें -

 

रुद्रपुर। दहेज के दानव आज भी दुनियां में कम नहीं हैं। काशीपुर की बेटी को उसके ससुरालियों ने सिर्फ इसलिए दहेज की बलि चढ़ा दिया, क्योंकि उनको  बुलट नहीं मिली थी। उसकी शादी को भी मात्र कुछ ही महीने हुए थे। बुधवार शाम अचानक जब उसकी मौत की खबर मायकेवालों को मिली। उससे कुछ देर पहले ही लड़की ने फोन पर बात कर ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न करने की बात बताई थी, उसके कुछ देर वाद ही अगली कॉल उसकी मौत की आ गई। लड़की बॉक्सिंग खिलाड़ी थी।
काशीपुर की कुमाऊं कॉलोनी की रहने वाली दीपा (23) की शादी केलाखेड़ा निवासी जगदीश से जून 2020 को हुई थी। जगदीश एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है। बुधवार शाम उसकी अचानक मौत हो गई है। पिता राधेश्याम ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसने अपनी हैसियत के हिसाब से पूरा दान-दहेज दिया, लेकिन ससुराली आए दिन बुलट ने मिलने का ताना मार रहे थे। हर रोज बेटी की जान से क्लेश किया जाता था। बुधवार को दोपहर में बात करते-करते वो रोने लगी कि उसको परेशान किया जा रहा है। और शाम को उसकी मौत होने की सूचना आ गई। दीपा की छोटी बहन प्रीति का कहना है कि दीपा अच्छी बॉक्सर थी। कॉलेज में उसको कई मेडल प्राप्त हुए थे, वह बीए फाइनल कर रही थी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कपड़े के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों के नुकसान का अनुमान