कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की बड़ी मुश्किलें, मुकदमा किया गया दर्ज, जानें क्या है मामला

314
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा चमोली के गोपेश्वर थाने में दर्ज किया गया है। धन सिंह रावत के साथ ही चमोली के भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट और 10 अन्य लोगों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा गठित एफएसटी टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक उड़न दस्ता टीम के प्रभारी कमल भारती द्वारा गोपेश्वर थाने में दी गई। तहरीर में कहा गया है कि बीते गुरुवार को भाजपा कार्यालय गोपेश्वर में बगैर अनुमति के बैठक की गई। यह बैठक धारा 188 का उल्लंघन कर की गई थी। तहरीर में दिए गए नामों के आधार पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, चमोली बीजेपी के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट सहित अन्य 11 लोगों के ऊपर धारा 188 के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां सड़क किनारे जंगल में पड़ा मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी

एफएसटी टीम के प्रभारी कमल भारती ने बताया कि बीते गुरुवार को बीजेपी कार्यालय में नारेबाजी हो रही थी। वहां पार्टी की बैठक भी आयोजित की गई, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नौकर का कारनामा- मालिक के 13 माह के बेटे का गला रेत कर झाड़ियों में फेंका

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।