लालकुआं विधायक से अभद्रता और धक्का-मुक्की मामले में दर्ज हुआ मुकदमा

50
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के लालकुआं विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ. मोहन बिष्ट के खिलाफ चोरगलिया थाने में प्रदर्शन और घेराव के मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा सुधीर जांगी द्वारा दर्ज कराया गया, जिसमें विधायक के खिलाफ गाली-गलौच, धक्का-मुक्की, और उनके वाहन को क्षति पहुंचाने के प्रयास का आरोप लगाया गया है।

बताते चलें कि रविवार को चोरगलिया पशु चिकित्सालय के वैक्सीनेटर को हटाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने पचुवाखेड़ा में विधायक का घेराव किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की, और जब विधायक जाने लगे, तो उन्होंने विधायक की गाड़ी के आगे लेटकर हंगामा किया। लगभग तीन घंटे तक यह प्रदर्शन चलता रहा, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह विधायक को वहां से निकालकर लालकुआं रवाना किया।

ज्ञात हो कि वैक्सीनेटर भुवन चंद्र पंत को एक परिवार की शिकायत पर हाल ही में लालकुआं से सम्बद्ध कर हटा दिया गया था। इस निर्णय के खिलाफ ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य विधायक से मिलकर वैक्सीनेटर की वापसी की मांग कर चुके थे, लेकिन विधायक ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया।

रविवार को विधायक दुग्ध संघ के बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे, और ग्रामीणों को उनके आगमन की जानकारी पहले से थी। सैकड़ों की संख्या में नाराज ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जिनमें महिलाएं, ग्राम प्रधान, और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। ग्रामीणों का यह प्रदर्शन विधायक के प्रति गहरे आक्रोश को दर्शाता है।