सीबीएसई की डेटशीट जारी, जानिए कब से शुरू होंगे पेपर और कब मिलेगा रिजल्ट

129
खबर शेयर करें -

 

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को सीबीएसई की डेटशीट जारी कर दी। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो रही हैं।
10वीं की परीक्षाएं सात जून को समाप्त हो जाएंगी जबकि 12वीं की परीक्षा 11 जून को समाप्त होंगी। नतीजों की घोषणा 15 जुलाई से पहले कर दी जाएगी। डेटशीट के मुताबिक 12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पारी 10.30 बजे से 1.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पारी 2.30 बजे 5.30 बजे तक चलेगी। छात्रों को 10 बजे उत्तर पुस्तकाएँ बांट दी जाएंगी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। कक्ष परीक्षक परीक्षा के दौरान मोबाइल नहीं ला सकेंगे।
——

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड- इस तिथि को घोषित होगा हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम

10वीं और 12वीं की विषयवार डेटशीट

4 मई को कक्षा 10 की पहली परीक्षा उड़िया, कन्नड़ और लेपचा भाषाओं की होगी और 12वीं की इंग्लिश (अंग्रेजी) इलेक्टिव और इंग्लिश (अंग्रेजी) कोर की परीक्षाएं होंगी।
6 मई को 10वीं की अंग्रेजी, 11 मई को हिंदी, 15 मई को विज्ञान, 20 मई को गृह विज्ञान, 21 मई को गणित और 27 मई को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बेहतर कल के लिए हमें आज सशक्त इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना होगा : पीएम

12वीं की 8 मई को शारीरिक शिक्षा, 10 मई को इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, 12 मई को बिजनेस स्टडीज, 13 मई को भौतिक विज्ञान, 17 मई को अकाउंटेंसी, 18 मई को रसायन विज्ञान, 19 मई को राजनीति विज्ञान, 24 मई को जीव विज्ञान, 25 मई को अर्थशास्त्र, 28 मई को समाजशास्त्र, 31 मई को हिंदी, 1 जून को गणित, 2 जून को भूगोल और 10 जून को इतिहास की परीक्षा होगी। इस बार 34 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे।