मोटाहल्दू वैक्सीनेशन सेंटर में ANM लगा रही थी टीका, अचानक छत से उनके सिर पर गिरा पंखा, मच गई अफरातफरी, फिर हुआ यह

334
खबर शेयर करें -

लालकुआं। प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दु में गुरुवार को एक हादसा हो गया। यहां वैक्सीनेशन कर रही एएनएम के सिर पर पंखा गिर गया, जिससे वह चोटिल हो गई। इस हादसे से वैक्सीनेशन सेंटर में अफरा-तफरी मच गई, जिस कारण आधे घंटे तक वैक्सीनेशन बाधित रहा।

प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू में इन दिनों वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। गुरुवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे एएनएम अंशी शाह वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को टीका लगा रही थीं। इसी दौरान कक्ष की छत पर लगा पंखा चलते-चलते अचानक उनके सिर पर आ गिरा। पंखा उनकी सिर पर इतनी तेजी से लगा कि एएनएम वहीं बेहोश हो गई। जिस व्यक्ति को वह वैक्सीन लगा रही थी, वह भी घबरा गया। फिर देखते ही देखते वैक्सीनेशन सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल एएनएम अंशी शाह का प्राथमिक उपचार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड- इस तिथि को घोषित होगा हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम

मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पांडे ने कहा कि चोटिल हुई एएनएम का प्राथमिक उपचार कर उनको अन्य टेस्ट कराने के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि संभवत: विद्यालय कक्ष में लगे सीलिंग फैन के कुंंडे का नट ढीला हो गया होगा जिस कारण पंखा नीचे गिर गया।