आंदोलन के लिए चढ़े थे पानी की टंकी पर, मधुमखियों ने कर दिया यह हाल

158
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी ।

फीस मांफी के लिए आंदोलन कर रहा पार्षद मंगलवार को जल संस्थान की टंकी पर चढ़ गया। जहां से वह कूदने लगा। उसको पकड़ने के लिए कई लोग टंकी पर चढ़ गए, जहां मधुमखियों ने सभी को घेर लिया। उसके बाद भगदड़ मच गई। बाद में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद छोड़ दिया।
फीस मांफी की मांग को लेकर पार्षद रोहित बुधपार्क पर आमरण अनशन कर रहे हैं। उनके समर्थन में तमाम लोग बैठे हैं। सोमवार को पुलिस आंदोलनकारियों को उठा लाई। लेकिन यह लोग फिर जाकर बैठ गए। मंगलवार को पार्षद विरोध दर्ज कराने के लिए जल संस्थान की टंकी पर चढ़ गया। वहां से वह कूदने की बात कहने लगा। इसी बीच पहुंची नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश ने भी उसको नीचे आकर बात करने को कहा। कुछ लोग चुपके से उसे उतारने के लिए टंकी पर चढ़ गए। इतने में मधुमखियां छिड़ गई। मधुमखियों के हमले से परेशान लोग जान बचाकर भागे। जैसे-तैसे इन सभी को अस्पताल में लाकर उपचार कराया गया। बाद में रोहित को जूस पिलाकर लंबे समय से चल रहे धरने को डॉ. हिर्देश ने खत्म कराया।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की कार्रवाई- विपणन अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार