मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे सीएम धामी, पर खुद मतदान से रहे दूर, ये रही इसकी वजह

278
#CM Dhami stayed away himself from voting
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, चंपावत। चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की तकदीर मंगलवार को ईवीएम में बंद हो गई। मतदान सुबह सात से शुरू हुआ था, मगर इससे पहले ही मतदान केंद्रों पर मतदाताआें की लाइनें लग गईं। इस सीट पर सीएम धामी (CM Dhami stayed away himself from voting) के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव मैदान में हैं।

करीब साढ़े तीन महीने बाद इस सीट पर फिर से हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। जल्द से जल्द वोट डालने के लिए मतदाता बूथों के बाहर खड़े हाे गए, मगर इसमें एक बात की चर्चा होती रही कि भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना वोट नहीं दे सके (CM Dhami stayed away himself from voting)। सीएम का नाम खटीमा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है। हालांकि इस दौरान उन्होंने कई मतदान केंद्रों तक पहुंचकर मतदाताओं का हौसला बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा में नहाते समय बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी और सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट चंपावत जीआईसी में मतदान किया। निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं कर सके। मतदाता के रूप में उनका नाम पिथौरागढ़ सीट पर दर्ज है। मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने जीआइसी स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वह अपने समर्थकों के साथ दोपहर करीब दो बजे मतदान केंद्र पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव- उत्तराखंड की पांच सीटों पर इतना फीसदी रहा मतदान

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।