spot_img

सीएम साहब, अब तो हमें भूमि का मालिकाना हक दिलवा दीजिये। मुख्यमंत्री ने अफसरों को दे डाला यह आदेश

राजू अनेजा, लालकुआं। लालकुआं में अब लोग अपने हकों के लिए आवाज बुलंद करते जा रहे हैं। इस अभियान में अब क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका भी जुट गए हैं। पूर्व चेयरमैन पवन चौहान और दुम्का ने देहरादून मे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और दुग्ध मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की तथा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की तमाम मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक दुमका को सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका के नेतृत्व में देहरादून पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह मुलाकात की।उन्होंने लालकुआं वासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दे दिया जाए। लालकुआं की सीमा विस्तार हो, बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिया जाए, लालकुआं में बाईपास निर्माण एवं क्षेत्र में सड़क एवं पुल का निर्माण सहित तमाम ज्वलंत मुद्दों से अवगत करवाया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और भावर क्षेत्र में कृषि समस्या पर चर्चा की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मांगों पर गंभीरता से मंथन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही दोनों जनप्रतिनिधियों ने सहकारिता एवं दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर सहकारिता व डेरी व्यवसाय पर विस्तृत रूप से चर्चा की। दुग्ध मंत्री धन सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को बिन्दुखत्ता में अति शीघ्र सहकारिता बैंक की शाखा खोलने तथा NCDC के तीन जानवरों वाले लोन व स्पेशल ड्राइव के सरलीकरण के बावत आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के व्यवसायिक कार्यो हेतु योजना बनाने को भी कहा।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!