कांग्रेस दिग्गज मोतीलाल बोरा का कल था जन्मदिन और आज हो गया निधन, जानिए क्या हुआ

148
खबर शेयर करें -

दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार को निधन हो गया। वोहरा को खराब सेहत के चलते बीती रात फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  उनको सांस लेने में दिक्कत हुई और ब्लड प्रेशर कम होने लगा, जिस पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने 93 वर्ष की उम्र में सोमबार को अपराह्न साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली। बोरा हमेशा 10-जनपथ के करीबी रहे और उन्हें कांग्रेस का शीर्ष रणनीतिकार माना जाता था।
बता दें कि 20 दिसंबर को उनका जन्मदिन था। मोतीलाल वोरा ने कई वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया और बाद में 1968 में राजनीति में प्रवेश किया था। उनका जन्म राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था। वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, उप्र के राज्यपाल रहे और केंद्रीय मंत्री का जिम्मा भी उन पर रह।

यह भी पढ़ें 👉  बेहतर कल के लिए हमें आज सशक्त इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना होगा : पीएम