बरेली में बुजुर्गों पर हावी हो रहा कोरोना, 3 दिन के भीतर 21 हो चुके संक्रमित

195
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

जिले में कोरोना वायरस बुजुर्गों पर हावी हो रहा है। तीन दिन में 21 बुजुर्ग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से छह की हालत गंम्भीर है। उन्हें आईसीयू में रखा है।

कुछ बुजुर्ग वृद्धाश्रम से भर्ती हुए हैं जिनको स्वस्थ्य करना हेल्थ सिस्टम के लिए बड़ी चुुनौती है। इसकी एक वजह जहां संक्रमितों की उम्र अधिक होना है, वहीं कई बुजुर्गोंं की अपनी समस्या भी इस चुनौती को और जटिल बना रही है। 300 बेेड कोविड अस्पताल में भर्ती दो बुजुर्गों के दांत ही नहीं है। ऐसे में अस्पताल में मरीजों को दिया जाने वाला खाना वो खा ही नहीं पा रहे हैं। तीन संक्रमित बुजुर्ग ऐसे हैं जो ठीक से न तो सुन पाते हैं और न ही देख पाते हैं। 7 बुजुर्ग ऐसे हैं जो बिना सहारे के ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते हैं। उनको उठने-चलने के लिए सहारे की जरूरत होती है और इन हालात में कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह पालन कर पाना आसान नहीं है लेकिन इन सबसे बड़ी परेशानी है, अपनो की बेरुखी, उनका साथ नहीं होना। संक्रमित सभी बुजुर्गों से परिवारवालों ने दूरी बना ली है। ऐसे में उनको भावनात्मक रूप से जिस सहयोग और सहारे की जरूरत है, संक्रमण से लड़ने के लिए जो हिम्मत और अपनापन चाहिए, वो नहीं है। और इसका सीधा असर उनकी इम्यूनिटी पावर पर भी पड़ रहा है।