Corona effect : आर्थिक तंगी से परेशान व्यापारी ने खुद को गोली मारी, इसलिए आ गया था तनाव में। पढ़िये सनसनीखेज घटना

151
खबर शेयर करें -

 

हरिद्वार : कोरोना ने आम आदमी की जान निकाल दी है। अधिकांश लोग बीमारी से मर रहे हैं तो कुछ कोरोनाकाल मे बंदी के चलते आर्थिक तंगी से शिकार होकर आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां व्यापारी ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्वालापुर थाना क्षेत्र में फेरुपुर निवासी एक व्यापारी दीपक कुमार का शव रानीपुर झाल के पास कार में बरामद हुआ। उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। बताते हैं कि वह अपने घर से बुधवार दोपहर से गायब थे। देर रात तक जब नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला, सूचना देने के बाद पुलिस टीमें खोज में जुट गईं। गुरुवार सुबह व्यापारी का शव कार में रानीपुर झाल के पास बरामद हुआ। इससे परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि आत्महत्या करने के असल कारणों का पता नहीं चल सका है, परिजनों के मुताबिक व्यापारी पर काफी कर्ज था, उसने दवा का काम शुरू किया था। शुरू करते ही कोरोना शुरू हो गया, जिससे वह काफी टेंशन में आ गया था। पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में था, हो सकता है कि इसी तनाव में उसने आत्महत्या की हो। पुलिस असल कारणों की जांचके जुटी है।