Corona in UP : अखिलेश यादव को भारी पड़ा कुंभ का दौरा, कोरोना की जांच रिपोर्ट आ गई पॉजिटिव

207
खबर शेयर करें -

लखनऊ।  लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उत्तराखंड में कुम्भ का दौरा भारी पड़ गया। अभी कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव यहां आए थे और महामंडलेश्वर नरेंद्र देव से मिले थे। जिस वक्त उनकी मुलाकात हुई तब नरेंद्र देव कोरोना संक्रमित थे। उसी वक्त से अखिलेश यादव को जांच की सलाह दी जाने लगी थी। आखिरकार रिपोर्ट पॉजिटिव आ ही गई। उनको आइसोलेट कर दिया गया है। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी जानकारी ट्वीट से दी। कहा अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है। अखिलेश यादव को कई दिनों से हल्का बुखार था, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को जांच कराई थी। बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।