Corona in uttrakhand : कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए उत्तराखंड में आरएसएस का बड़ा एलान

181
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए सरकार जो भी कदम उठा रही हो, फिलहाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी बड़ी पहल कर दी है। संघ ने उत्तराखंड में लगने वाली सुबह-शाम की शाखाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार रात हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में कहा गया कि शाखाओं में आने वाले बाल स्वयं सेवकों और बुजुर्ग सेवकों को देखते हुए सावधानी बतौर फैसला लिया जा रहा है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अगली सूचना तक शाखाएं स्थगित रहेंगी। उन्होंने प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए लोगों को जागरूक करने और असहाय बेसहारा पीड़ितों की मदद करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक सरकार के निर्देशों का क्रियान्वयन कराएं और लोगों को जागरूक करें।

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी