हो जाएं सावधान : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 451 नए मामले, सात लोगों की मौत। जानिए जिलेवार रिपोर्ट

178
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति फिर भयावह होने लगी है। आज 451 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 67239 हो गया है। आज 7 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। नैनीताल में ही 61 रोगी मिले हैं तो अल्मोड़ा भी पीछे नहीं है।
इस तरह आज अल्मोड़ा में 41 बागेश्वर में 10 चमोली में 48 तथा 6 लोग चंपावत में इस संक्रमण का शिकार हुए उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार देहरादून में आज 115 हरिद्वार में 20 नैनीताल में 60 तथा 46 कोरोना संक्रमित मरीज पौड़ी गढ़वाल में रिपोर्ट हुए इसके अलावा पिथौरागढ़ में 32 रुद्रप्रयाग में 47 तथा टिहरी गढ़वाल में 9 लोगों में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण मिले। उधम सिंह नगर की बात की जाए तो यहां 13 तथा उत्तरकाशी में 4 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए इस तरह राज्य में आज 451 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे यहां आंकड़ा बढ़कर के 67239 हो गया है,तथा इस संक्रमण से अब तक 1093 लोगों की मौत हो चुकी है। आज कोरोना संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नौकर का कारनामा- मालिक के 13 माह के बेटे का गला रेत कर झाड़ियों में फेंका