Corona : 80 हजार में लिया ऑक्सीजन सिलेंडर, 1.50 लाख में की एंबुलेंस। फिर भी नहीं बची दिल्ली से चम्पावत पहुंची रीना

197
खबर शेयर करें -

 

चम्पावत : देश में कोरोना संक्रमण से अस्पताल, ऑक्सीजन और एंबुलेंस को लेकर अव्यवस्था व लूट का अंदाजा चम्पावत की घटना बयां कर रही है। दिल्ली में बेड की तलाश करती रही महिला चम्पावत के अस्पताल तक तो पहुंच गई, लेकिन उसकी जान न बच सकी। स्वजन रास्ते के लिए 80 हजार का ऑक्सीजन सिलिंडर खरीद और डेढ़ लाख रुपये में एंबुलेंस बुक कराकर यहां पहुंचे थे।
कोरोना काल में झकझोर देने वाली यह घटना बुधवार देर रात्रि की है। दिल्ली के मुखर्जी नगर के रहने वाले व्यवसायी राकेश शर्मा की 56 वर्षीय पत्नी रीता शर्मा कोरोना संक्रमित थी। हालत खराब होने पर स्वजन ने दिल्ली के कई अस्पतालों की खाक छानी मगर बेड खाली न होने के चलते उन्हें भर्ती नहीं किया जा सका। रीता की हालत लगातार बिगडऩे लगी। पत्नी की हालत देख राकेश ने ऑनलाइन कोविड अस्पतालों की स्थिति चेक की तो चम्पावत के जीवन अनमोल अस्पताल में बेड खाली मिला। इस पर उन्होंने चम्पावत आने की तैयारी की। बमुश्किल एक एंबुलेंस डेढ़ लाख रुपये में तय हुई। रास्ते में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए उन्होंने करीब 80 हजार रुपये में एक ऑक्सीजन सिलिंडर भी खरीदा। इसके बाद सायं करीब छह बजे एंबुलेंस रीता को लेकर चम्पावत के लिए निकली। पीछे से कार में राकेश अपने दामाद के साथ चले। राकेश ने बताया कि रास्ते में भी वह गाजियाबाद, मुरादाबाद में भी अस्पताल चेक करते रहे। जब कहीं बेड नहीं मिले तो जीवन अनमोल चम्पावत के प्रबंधक दीपक जोशी से संपर्क कर यहीं आना बेहतर लगा। दिल्ली से चम्पावत का करीब 427 किमी का सफर तय किया। अस्पताल प्रबंधक दीपक ने बताया कि बुधवार मध्य रात 12:50 बजे रीता शर्मा को अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान करीब 2:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना जिला प्रशासन को दी। प्रशासन ने गुरुवार को ताड़केश्वर घाट पर कोविड नियमों के तहत महिला का अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी