spot_img

हल्द्वानी के इन छह प्राईवेट अस्पतालों में होगा कोरोना मरीजों का इलाज। लेकिन इलाज की दर यह रहेंगी।

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी ।

कुमाऊं के कोरोना संक्रमित अब इलाज के लिए सिर्फ डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पर ही निर्भर नहीं रहेंगे, बल्कि शहर के छह प्राईवेट अस्पतालों कृषणा अस्पताल, नीलकंठ, विवेकानंद अस्पताल, सेंट्रल व साईं अस्पताल व बृजलाल अस्पताल में भी उनका उपचार किया जा सकेगा। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने इन अस्पतालों को 25-25 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के आदेश कर दिए हैं।
सीएमओ ने आदेश में कहा है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एसटीएच पर जबरदस्त दवाब है। ऐसे में छह प्राईवेट अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। आइसोलेशन को ध्यान में रखते हुए 25-25 बेड निर्धारित करेंगे। शासन से निर्धारित शुल्क पर ही इलाज करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि आदेश का पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!