बरेली::भ्रष्टाचारी बाबू डायट फरीदपुर अटैच, डीएम की फटकार के बाद कार्रवाई

200
खबर शेयर करें -

बरेली। भ्रष्टाचारी में दोषी पाया गया बीएसए दफ्तर के बाबू भूपेंद्र पाल को डीएम की फटकार के बाद दफ्तर से हटा दिया गया। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एंटी करप्शन ने भूपेंद्र के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी भूपेंद्र के ऊपर मेहरबान बने रहे। यह शिकायत डीएम के पास पहुंची तो उन्होंने जेडी डॉ प्रदीप कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए। जेडी ने तत्काल एक्शन लेते हुए भूपेंद्र पाल सिंह को डायट फरीदपुर में अटैच कर दिया। भूपेंद्र के साथ ही बाबू अनोखेलाल के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए थे। अनोखेलाल पिछले बरसे रिटायर हो चुका है।