
हल्द्वानी। वार्ड नम्बर 15 में पिछले दिनों आग लगने से करीब आधा दर्जन झोपड़ी राख हो गई। इससे ठंड के चलते गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। पार्षद शाकिर ने कहा कि वह हमेशा गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए खड़े हैं।
पार्षद मो.शाकिर हुसैन ने शुक्रबार को बबलू, विजय शंकर, महेंद्र, राजन, राजकुमार, अजय, गुलाम मोहम्मद, सन्नू, कफूर आदि बेसहारा लोगों के लिए लिहाफ, गद्दे, तकिया और चादर आदि बांटी। इसके अलावा उन्होंने अनाज की किट का भी वितरण किया। गरीबों ने राहत सामग्री पाकर शाकिर हुसैन को दुुुआ दी।
Be the first to comment